हंसी से भरी मजेदार तारीफ फनी शायरी हिंदी में

तारीफ फनी शायरी ढूंढ रहे है क्या? किसी की भी तारीफ आप हसी मजाक में अब आसानी से कर सकते है क्युकी मेने यहाँ पर कुछ मजेदार फनी शायरी लिखी हुयी है आप इनको पढ़ो और अपने दोस्त को भेजो और उसकी तारीफ कुछ नए अंदाज में करो।

फनी तारीफ शायरी हिंदी में

तारीफ सुनना किसे पसंद नहीं? लेकिन जब तारीफ में हंसी का तड़का लग जाए, तो मज़ा दोगुना हो जाता है! यही है फनी शायरी का जादू

  • आपकी खूबसूरती के आगे तो चाँद भी फीका लगता है, डर है कहीं लोग आपको देखकर उल्टे न लटक जाएं!
  • आपकी अदाओं पर तो हम घायल हुए बैठे हैं, इतनी अदाएं न दिखाइए, कहीं हम कोमा में न चले जाएं!
  • आपकी मुस्कुराहट तो ऐसी है जैसे सुबह की किरण, बस डर है कहीं बिजली का बिल न बढ़ जाए!
  • आपकी बुद्धि का तो कहना ही क्या, न्यूटन भी कहता होगा, ‘काश, ये मेरा सेब खा लेता!
  • आपकी आवाज़ इतनी मीठी है कि, कोयल भी कहती होगी, ‘चलो, मैं तो सिर्फ़ शोर मचाती हूँ!

हसी सी भरी तारीफ करने वाली शायरी

तारीफ करना हमेशा से एक कला रही है, और जब बात फनी शायरी की हो, तो मजा दोगुना हो जाता है। आइए, कुछ मजेदार शायरी पर नज़र डालते हैं जो तारीफ के साथ-साथ हंसी भी लाएगी।

Funny Tareef Girl

जिंदगी में सुख और दुःख तो लगे रहते है पर इसको दुख, दर्द, संघर्ष, सब परिस्थिति में एक बैलेंस के साथ जीना चाहिए। परेशानियों से भरी इस जिंदगी में आपको खुद में तोड़ा हंस के जी लेना चाहिए और ये तो शायद कुछ गलत नहीं होगा।

यहाँ पर दी हुयी हसी सी भरी तारीफ करने वाली शायरी आपके काम जरूर आएगी।

आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो,
मेरे दिल को भाती बहुत हो,
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर,
पर सुना है तुम खाती बहुत हो।

Teri Dost Haseen hai Funny

तू हसीन है, तेरी यादें भी हसीन हैं,
पर तेरी दोस्त जरा और हसीन है।

 

मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं,
तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ।

Majedaar tareef funny shayari

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए 😁।

तारीफ फनी दो लाइन शायरी

तेरे चेहरे पे नहीं, मोबाइल पे बस नज़र है मेरी,
टाइमपास के लिए तू नहीं, PUBG जरुरी है मेरी।

 

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस फस गई है।

Apki Surat Tareef Majakiya Shayari

एक बेवफा की याद में हम कुछ ख़ास हो गए,
पहले हम लोटा थे पर अब गिलास हो गए।

 

इतना खूबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो ,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो।

Smile Tareef Funny Shayari

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

Funny Joke Wali Line

चाँद तारे तोड़ लाऊं, ये ज़िद है मेरी,
एक तुम्हें पाने की नहीं, रोशनी बिल कम कराने की।

 

मैंने कहा दिल में बसी हो तुम, वो बोली,
अच्छा हुआ किराया तो नहीं लेना पड़ेगा।

 

मत कर मेरे दोस्त हसीनो से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो साली मुझ से भी प्यार करती है।

 

जब तुम हंसती हो, दिल को बड़ा सुकून मिलता है,
जब तुम गुस्सा होती हो, तो मोबाइल डेटा बच जाता है।

 

किसी से दिल लगाने से अच्छा है,
घर में झाडू पोछा लगा लो,
कम से कम मम्मी तो खुश हो जाएँगी।

Ladkiyo Ki Funny tareef shayari

तुम सदा हँसते 😁 रहो , मुस्कुराते 😄रहो ,
खिलखिलाते रहो , खुश रहो ,सदा गुनगुनाते रहो,
मेरा क्या है – लोग तुम्हे ही पागल समझेंगे।

 

तेरी स्माइल ने मेरा दिल चुराया,
डेंटिस्ट के पास जाना है, या प्यार का इलाज कराया।

 

ये जो हसीनों के लंबे लंबे बाल होते हैं,
बस लड़कों को फंसाने का जाल होते हैं,
ना जाने कितनों का खून पिया होगा इन्होने,
इसलिए तो इनके होंठ लाल होते हैं।

 

आपकी स्माइल ने हमारा काम तमाम किया,
अब आप ही बताओ साबुन कौन सा लगाया था।

tareef girl funny comments

तेरे लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
लेकिन अभी मुझे कुछ काम है.
तेरे लिए सागर में डूब सकता हूँ,
लेकिन अभी मुझे ज़ुकाम है।

 

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।

Muskurana to har ladki ki ada hai

हम तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।

 

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।

 

देखा है तुम्हारे आगे,
शर्मा के फूलों को मुरझाते,
ए जहाँ को घायल करने वाले
तुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते।

Tareef Comedy Shayari

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

निष्कर्ष

फनी शायरी में तारीफ का एक अलग ही मजा है। यह न केवल हंसाने का काम करती है, बल्कि तारीफ भी करती है। अगर आपको ये शायरी पसंद आई हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हंसी का मजा लें!

तो अगली बार जब आप किसी की तारीफ करना चाहें, तो क्यों न फनी शायरी का सहारा लें? हंसी से भरी तारीफ न केवल सुनने वाले को खुश करेगी, बल्कि आपके रिश्ते को भी और मजबूत बनाएगी। आखिर, हंसी तो सबसे अच्छी दवा है!

यहाँ पढ़े:

तारीफ फनी शायरी हमारे दिलों में हंसी और खुशियों की एक नई लहर भर देती है। आजकल की जिंदगी की तनाव से भरी रहती है हमे अपने लिए ही टाइम नहीं मिल पता। इन शायरियां का इस्तेमाल करके आप किसी का भी मूड तरोताजा कर सकते हैं चाहे वो आपके रिस्तेदार हो, या फिर कोई आपकी महिला दोस्त, या फिर कोई आपका फनी दोस्त हो, ये हसी मजाक वाली शायरी उनको जरूर शेयर करें

Leave a comment