33+ Best School Dosti Shayari in Hindi | स्कूल दोस्ती शायरी हिंदी में पढ़े

33+ Best School Dosti Shayari in Hindi | स्कूल दोस्ती शायरी हिंदी में पढ़े

क्या आपको भी अपने स्कूल के दोस्तों की याद आ रही है और उनके साथ बिताये बचपन के पालो की याद सता रही है तो आज आपके लिए कुछ खास स्कूल की दोस्ती पर शायरी लेके आये है।

स्कूल के दोस्त हमारे लिए वाकई में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। वे उस टाइप के दोस्तों होते है जो हरदम मस्ती के मूड में होते है, और जब भी हालात अच्छे या बुरे होते हैं, वे एक-दूसरे की मदद करते हैं।

हम स्कूल में अपने दोस्तों से जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं। जब हम बड़े होते हैं तो स्कूल के दोस्तों की बहुत याद है, और जब हम फिर से एक-दूसरे से मिलते हैं, तो हम अक्सर स्कूल में की गई मजेदार चीजों पर हंसते हैं।

स्कूल में, कई बच्चे सबसे होशियार होते है या फिर कुछ बहुत पैसे। होशियार दोस्त होमवर्क में मदद कर सकता है, और अमीर दोस्त आपको हरदम अच्छी चीजे खिलता है। लेकिन ऐसे दोस्त होना सबसे जरुरी है जो अच्छे भी हो और हरदम आपका जीवन में साथ दें।

स्कूल लाइफ दोस्ती शायरी

School Ke kamine dost ki yaad

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!

School Friend Shayari

जख्मी दिल का राज भी खोला नही जाता,
पर स्कूल के दोस्तों से झूठ बोला नही जाता!

Dosti Sikhane ke Lia Koi School Nhi Hota

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता,
और यह सिखाने के लिए कोई भी स्कूल नहीं होता!

 

ये दोस्ती संभाल कर रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि ये दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती!

 

वे साथ हो तो इन मुसीबतों की कोई औकात नही होती,
यह अलग बात है कि अब स्कूल के दोस्तों से बात नही होती!

 

स्कूल के बाद जिम्मेदारियां इस कदर बढ़ जाती है,
कि दोस्तों की यादें थोड़ी धुंधली पड़ जाती है।

 

मेरे जिंदिगी के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त
सबसे मजेदार वो स्कूल के पल मिलेंगे।

 

हज़ारों दोस्तों का आना जाना हुआ,
पर स्कूल के दोस्तों जैसा दोस्त मिले ज़माना हुआ।

 

जिन दोस्तों की दोस्ती स्कूल के कई साल बाद भी बरकरार होती है,
उस दोस्ती में एक अलग ही बात होती है।

 

वो स्कूल केदिन मै कभी नहीं भुला पाउँगा,
वो मस्ती और दोस्तों की दोस्ती।

 

हमेसा याद रहेंगे वो स्कूल के दिन,
वो स्कूल की यारी!

 

याद आते है वो स्याही से रंगे हाथ ,
क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तो के साथ।

 

वो पुराने दिन भी क्या दिन थे,
ना किसी की टेंशन ना किसी के डर!

 

वो स्कूल के दिन मै कभी नहीं भुला पाउँगा,
वो मस्ती और दोस्तों की दोस्ती!

 

हज़ारों दोस्तों का आना जाना हुआ,
पर स्कूल के दोस्तों जैसा दोस्त मिले ज़माना हुआ।

 

ना गर्लफ्रेंड की चाहत थी, ना पढाई का जज्बा था,
बस पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

स्कूल शायरी 2 लाइन

स्कूल की गलियों में बसी खुशी की बातें,
हर पल हंसी में ढल गईं ये यादें।

 

स्कूल की गलियों में बसी हैं यादें हज़ार,
दोस्ती और मस्ती का हर पल था खास।

 

सपनों की दुनिया में खोए थे हम,
स्कूल के दिन बीते, जैसे हो कोई चमत्कार।

 

मस्ती भरे पल, हंसी का हर सुर,
स्कूल के दिन याद रहेंगे, कभी न होगा विहूर।

 

पढ़ाई और खेल में बसी ये मस्ती,
स्कूल की यादें बनीं जीवन की हस्ती।

 

हर दिन की चमक और हर पल का मजा,
स्कूल की यादें बसीं, दिल में आज भी सज्जा।

 

दोस्ती की मिठास और हंसी की मिठाई,
स्कूल के दिन हैं, दिल की सबसे प्यारी छाई।

स्कूल के वो पुराने दोस्त हरदम आपको याद आते होंगे और उनके साथ की गयी हर नटखट शरारते भी। क्या आप भी अपने दोस्त को वो स्कूल की पुराणी बाते याद दिलाना चाहते है तो मेरी दी हुई शायरी उनको साँझा करे या अपना स्टेटस अपडेट करे इन स्कूल दोस्ती शायरी के साथ।

यहाँ पढ़े:

स्कूल लाइफ पर सबसे अच्छी दोस्ती शायरी क्या है?

स्कूल के सभी दोस्त बरसों बाद में मिले। जो रोज मिलते थे स्कूल के पिंजड़े में वो मानो आसमान में मिले।

Leave a comment