हेलो दोस्तों क्या आप भी Sad Status ढूंढ रहे है? तो आप एकदम सही जगह पर है। किसी बात को लेके उदास हो क्या और अपनी इस उदासी को दुसरो को बिना बोले स्टेटस के जरियो बताना चाहते हो तो आप यहाँ दी हुयी दुःख भरी स्टेटस शायरी को इस्तेमाल कर सकते है।
Feeling Sad Status in Hindi
जब भी कभी हमारे जीवन में कोई ऐसा लक्ष्य हमसे छूट जाता है जो हमारे लिए बहुत जरुरी होता है तो हम उदास हो जाते है और हमे अपनी जीवन से निराशा सी होती है। निचे दिए हुयी सैड स्टेटस आपकी लाइफ के बारे ही लिखे हुए है आप अपने भावनाओं के अनुसार इनका चयन कर सकते है।
दिल आज तकलीफ़ में है,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में!
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों,
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों।
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।
तेरी ख़ुशी से अगर “ग़म” में भी ख़ुशी न हुई,
वो ज़िंदगी तो “मोहब्बत” की ज़िंदगी न हुई।
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे।
किसी रोज रूठा तुझसे, तो यूँ रूठूँगा,
की तेरी आँखें तरस जाएंगी, मेर एक झलक पाने को।
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है।
मौसम की मिसाल दूँ, या तुम्हारी?
सवाल उठा है, बदलना किसे कहते हैं।
इतना कहाँ मसरूफ हो गए हो तुम,
आज कल दिल दुखाने भी नहीं आते।
तेरी तस्बीरों में कुछ यादें मेरी भी हैं,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं।
एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे,
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो।
आंसुओं का कोई रंग नही होता,
जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता।
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।
मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है।
जैसे खुशी के आंसू होते हैं,
वैसे ही गम की भी हँसी होती है।
जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है,
फर्क इतना है कि कोई दिल से जी रहा है,
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है।
किसी को आसानी से मत मिलना,
लोग सस्ता समझ लेते हैं।
मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है।
निग़ाहों से भी चोट लगती हैं ज़नाब,
ज़ब कोई देखकर भी अनदेखा कर दे।
अब कहाँ जरुरत होती है हाथों मे पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो बस जुबां से दिल तोड़ देते हैं।
वफादार और वो भी तुम? ख्याल बहुत अच्छा है,
बेवफा और वो भी हम? इल्जाम बहुत अच्छा है।
सब कुछ झूठा हो सकता हे,
पर किसी के लिए बहाए गए आंसू नहीं।
मेरी वफाओं को ठुकरा देने वाले,
काश! तुझे भी कभी किसी बेवफा से प्यार हो जाए।
कैसे करूँ भरोसा मैं गैरों के प्यार पर,
जब अपने ही मजे लेते हैं अपनों की हार पर।
मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब,
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है।
जड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर।
एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर।
ये दिलो का खेल है जनाब,
यहां रानी बेवफा हुई तो सीधी मात होती है।
सैड 2 लाइन स्टेटस
2 लाइन वाली सैड शायरी अगर आप भी देख रहे हो तो निचे मेने काफी शायरिया दी है इन छोटी श्यारियो को पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करे।
जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए।
थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है।
पागल बहाने बनाने की क्या जरूरत थी,
प्यार से बोल देती अब तेरी जरूरत नहीं है।
हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।
क्या उन्हे भी कहीं दफनाती है ये दुनिया,
जिन्हे मौत से पहले मोहब्बत मार देती है।
हम बस दबे जा रहे है तेरी यादों के बोझ तले,
ना तुझे पा सकते है, ना भुला सकते है।
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए।
साथ चलने की खुशी में, कभी ध्यान ही नही दिया,
की वापस अकेले लौटना हुआ, तो कैसे लोटेंगे।
वो शख्स एक रोज बड़ी खामोशी से सो गया,
जिसे मोहब्बत रात भर अकेले रुलाया करती थी।
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है।
हमारा वास्ता अक्सर उन्ही लोगो से हुआ,
जो दिल पर वार करने में माहिर थे।
गजब का रिश्ता हो गया तेरा मेरा,
याद दोनो करते हैं, पर बात नही।
ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो।
मैंने खुद को आईने में देखा, तब जाकर पता चला,
दिल दुखने से चेहरे की रंगत सच में उड़ जाती है।
बचपन कितना खूबसूरत था,
तब खिलोने जिंदगी थे,
आज जिंदगी खिलौना है।
जब वक्त खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।
Zindagi Sad Two Line Status
अगर तुम डरे तो तुम्हारी जिन्दगी के फैसले लोग कर देंगे,
और तुम अपने मन का कुछ भी नहीं कर सकोगे।
ज़िन्दगी की असली खूबसूरती ये नहीं की आप कितने खुश हैं,
जिंदगी की असली खूबसूरती तो ये है कि दूसरे “आप“ से कितने खुश हैं।
जिंदगी तेरे भी बहुत नखरे हैं,
एक दिन हँसा कर महीनों रुलाती हैं।
ज़िन्दगी बदलने के लिए हमें लड़ना पड़ता है,
और आसान बनाने के लिए समझना पड़ता है।
ज्यादा अपनापन दिखाने वाले लोग,
एक दिन बता ही देते हैं कि वो पराए हैं।
ज़िन्दगी जीने के लिए बाप की दौलत नहीं बाप का साया ही काफी होता है।
जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी होता है,
क्यूँ की यह हर पन्ने को बांधकर रखता है।
मोटिवेशनल सैड कोट्स
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पर नजर रख,
किनारा मिले ना मिले तो तैरने का हुनर रख।
अब इतना बदलना हे की लोग
तरस जाये पहले जैसे देखने के लिए!
मुश्किल और भी बढ़ा दीजिए मैं फिर भी आगे बढ़ता रहूंगा,
मुझे हार की परवाह नहीं मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा!
हारता वह है जो शिकायत बार-बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश बार-बार करता है!
कामयाबी सुबह की जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है!
नौकरी करना आसान नहीं है मेरे दोस्त,
घर आने से ज्यादा घर चलाना मुश्किल हो जाता है!
खुद को इतना परफेक्ट बना लो,
जिसने भी आपको ठुकराया है वह,
आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए!
Life Sad Status for Whatsapp
यहाँ पर मेने कुछ जिंदगी उदासी वाली शायरी स्टेटस दिए हुए है जो की आपकी लाइफ से जुड़े हर दुःख को बताने में आपकी मदद करेंगे।
समझ में नहीं आता कि किस पर भरोसा करू,
यहां तो लोग नफरत भी करते है मोहब्बत की तरह!
किसी को क्या बुरा समझना, बुरे तो हम है
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे।
मेरे अकेलेपन को मेरा शौख ना,
समझो यारो, बड़े ही प्यार से,
तोहफा दिया है किसी चाहने वाले ने।
ये जो मुस्कान हैं जो मेरे चेहरे पे
ये हुनर हैं मेरा हक़ीक़त नहीं!
सब की असलियत से वाकिफ़ है हम,
ख़ामोश जरूर हैं लेकिन अंधे नहीं!
यकीन तो सबको पर ही होता है,
सच तो अक्सर साबित करना पडता है!
कुल मिलाकर, सैड स्टेटस इन हिंदी कठिन समय के दौरान किसी की भावनाओं को व्यक्त करने और संसाधित करने का एक शक्तिशाली तरीका है। अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करके, लेखक समर्थन और आराम पा सकते हैं, साथ ही ऐसे अन्य लोगों की भी मदद कर सकते हैं जो समान अनुभवों से गुजर रहे हैं और उन्हें कम अकेलापन महसूस होता है।
में उम्मीद करता हु अपने यहाँ पर दिए हुए दुखद स्टेटस पढ़े होंगे। आप इसे आसानी से कॉपी कर सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह दुखद संदेश पसंद आया होगा! कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको यह कैसा लगा!
Sad Hindi Status का अर्थ क्या है?
Sad Hindi Status आपके मन के दुःख को दुसरे के सामने सरल तरीके से व्यक्त करने में सहायता करते हैं।
आपका पसंदीदा Sad Status कौन सा है?
मेरा पसंदीदा Sad Hindi Status है “खुद से बात करने लगा हूँ आजकल, लोग बैसे भी कहाँ सुनते हैं”
How can I copy any Sad Status In Hindi?
Yes, to copy, you just need to long press on the paragraph, and select the whole status line to copy any of these Sad Status In Hindi.
बेस्ट सैड व्हाट्सएप स्टेटस क्या है?
अकेला होना और अकेले रोना इंसान को बहुत मजबूत बना देता हे.