136+ Best Sad Shayari 2 Line in Hindi | दो लाइन वाली सैड शायरी हिंदी में पढ़े

हेलो दोस्तों! कैसे हो आप! आपको तो पता ही होगा जीवन में खुशी और दुख के पल आते और जाते रहते हैं, और इन बदलावों के कारण कभी-कभी लोगों का दुखी हो जाते है और कभी खुश। आजकल, ये खुशी और दुख के पल आने का पहले कारन प्यार होता है। जब प्यार में सब कुछ ठीक चलता है, तो हम खुश होते हैं, लेकिन जब ऐसा नहीं होता, तो यह हमें दुखी कर सकता है।

कभी-कभी, जब लोग दुखी होते हैं, तो वे अकेलापन महसूस करते हैं। आज, में आपके साथ ऐसी शायरी साझा करने जा रहा हैं जिन्हें “Sad Shayari” कहा जाता है जो आपको बहुत पसंद आ सकती हैं। ये शायरियां खास हैं और आप इन्हें दूसरों के साथ साझा करने के लिए अपने व्हाट्सअप स्टेटस के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं!

दो लाइन सैड शायरी

जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है

पता है प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है।

 

परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ़ हो।

Zindagi tere bina adhuri si lagti hai

तेरी यादों में खोकर रोती हूँ,
जिन्दगी तेरे बिना अधूरी सी लगती है।

 

‌तुझसे जुदा होकर भी दिल को बेचैनी है,
तेरी यादों का आलम यही है मेरी ज़िंदगी।

Sad boy with hindi quote

नीम के रस में मिला जब जहर मीठा हो गया,
झूट उसने इस कदर बोला के सच्चा हो गया।

 

क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।

 

अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या है?
जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी।

 

हर साँस किसी मरहम से कम ना थी,
मैं जैसे कोई ज़ख़्म था भरता चला गया।

 

हमेशा मैं क्यों डरूं तेरे को खोने से,
कभी तू भी दरें मेरे ना होने से।

 

जाने दो अब क्या करोगे दिल के अरमान सुनकर,
खामोशी तुम ना समझ पाओगे और ना हम बता पाएंगे।

 

साथ रहते इतनी मुद्दत हो गई,
दर्द को दिल से मुहब्बत हो गई।

 

ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

 

बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त🥺दिया जाए।

 

जिन्दगी की राहों में खुद को खो बैठा,
दर्द भरी शायरी में अपना दिल रो बैठा।

 

जिनका मिलना किस्मत में नहीं लिखा होता,
उससे मोहब्बत भी बे इंतेहा होती है।

 

ये सोच कर मैं उसके बराबर नही गया,
दरया के पास कोई समंदर नही गया।

 

जिंदगी की राहों में दर्द बिखर गया,
बेवजह ख्वाबों का जहर पीने लगे हैं।

 

झूठे वादों में किसी के ऐसे पीस गए,
सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए।

 

तुम ना समझे थे और ना समझना चाहते थे,
हमारे दिल में क्या है कभी पूछना नहीं चाहते थे।

 

जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है।

 

अब मेरे घर के उदास दरवाजे मत खोलो,
हवा का शोर मेरी उलझन बढ़ा देता है।

 

किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क जिंदा लोगों के बस की बात नहीं।

 

हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।

 

परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो,
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।

 

सही नहीं की कुछ चीज़े, डर कर इस जमाने में,
पूरी उम्र निकल गई उन्ही, गलतियों की कीमत चुकाने में।

 

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया।

 

सच्चा प्यार केवल दो पल के लिए ही होता है,
पर जख्म सालों के लिए दे जाता है।

Sad Shayari😭 Life 2 Line

Sad Life

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं!

 

टूट कर मत चाहना किसी को ऐ मेरे दोस्त,
अक्सर जान जान कहने वाले लोग ही बेजान कर देते हैं!

 

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!

 

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी 💔।

 

तु जीत कर रो पड़ेगा
हम तुझसे ऐसे हारेंगे।

 

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना,
जिस रिश्ते की, वजह से, आप टूट रहे हैं।

 

जिन्दगी एक रात है। जिसमे न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट 💔 गया वो सपना है!

 

दुआ हैं हमारी की तेरी जिंदगी में कोई गम ना रहें,
अगर गम की वजह हम हो तो दुनिया में हम ना रहें!

 

कुछ पल की हंसी देकर जिंदगी रुलाती क्यू है,
जो किस्मत में नही होते उनसे किस्मत मिलाती क्यू है!

 

जब छोड़ दिया है तो ज़िक्र मत कर,
किस हाल में हुं फ़िक्र मत कर!

 

जिसने भी कहा हैं,सच ही कहा हैं,
सुकून तो, मरने के बाद ही आता हैं।

 

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं 💔!

 

सब कुछ बदल जाता है 💔 उम्र के साथ,
पहले जिद करते थे अब सब्र करते है!

 

आज हम तरस रहे हैं तुम्हारे लिए,
कल तुम तरसोगे हमारे लिए!

 

सच ही कहा था किसी फकीर ने,
की तुझे लोग अपना कहेंगे पर अपना नही मानेंगेसच ही कहा था किसी फकीर ने,
की तुझे लोग अपना कहेंगे पर अपना नही मानेंगे!

 

जो सबको संभालने की,, कोशिश करता हैं न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता हैं!

 

कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द 💔 मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं। मगर रोया नहीं जाता!

दोस्तों में उम्मीद कर सकता हु कि आपको यह दो लाइन वाली सेड शायरी पसंद आयी होगी! अगर आपको यह पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप कमेंट में अपनी दुःख से भरी शायरी लिख सकते है।

Leave a comment